¡Sorpréndeme!

Speeding Truck Overturns On Innova Car In Gurugram|गुरुग्राम इनोवा पर पलटा तेज रफ्तार ट्रक,4 की मौत

2022-08-16 6 Dailymotion

#Gurugram #RoadAccident #Nh-48
Gurugram में भीषण Road Accident में एक लड़की समते 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। उदयपुर से घूम कर वापिस लौट रहे इनोवा सवार युवक व युवतियां पर तेज रफ्तार ट्रक पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में एक लड़की और तीन लड़कों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक लड़की और एक लड़के को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।